State

बीच सड़क पर पत्नि को रोक पति ने दिया तीन तलाक

भोपाल । राजधानी में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। आरोप है की दहेज की मांग के कारण परेशान विवाहिता द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर दोनो के बीच महिला थाना में तीन बार काउंसलिंग भी हो चुकी थी। काउंसलिंग के बाद पीड़ीता अपने भाई के साथ वापस घर जा रही थी, इसी बीच आरोपी पति ने उसे सड़क पर रोककर वहीं तीन तलाक बोल दिया। विवाहिता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने प्ररकण दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोहेफिजा इलाके में रहने वाली 31 वर्षीय विवाहिता ने बताया की साल 2016 में उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद उजेर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के थोड़े समय बाद उसका पति सहित सास शबाना, ससुर अंजुम जमाल मायके से दहेज में 50 लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। परेशान होकर पीड़ीता अपने परिजनो के पास आ गई। विवाहिता के परिजनो ने पति सहित ससुराल वालो को समझाइश देने का प्रयास करते हुए समझौता कराने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद विवाहिता ने महिला थाना में परामर्श के लिए आवेदन दिया था। आरोप है कि थाने में हुई काउंसलिंग के बाद वह अपने भाई के साथ घर जा रही थी। रास्ते में कमला पार्क के पास उसका पति उसे रोककर दुर्व्यवहार करने लगा। जब उसने पति के बर्ताव का विरोध किया तब पति ने उसे तीन बार तलाक बोल दिया। पुलिस ने मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।

Related Articles