State

पति के दोस्त ने किया दुष्कर्म, बाहर से दरवाजा लगाकर हो गया फरार

भोपाल । बागसेवनिया थाना इलाके में एक बंगले में काम करने वाले व्यक्ति की पत्नि के साथ बंगले में ही काम करने वाले अन्य युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ीता अपने पति और दो बच्चो के साथ बंगले की छत पर बने कमरे में रहती है। दुष्कर्म के बाद आरोपी कमरे का दरवाजा बाहर से लगाकर भाग गया था।
पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति होशंगाबाद रोड स्थित एक पॉश कॉलोनी में बने एक बंगले में बीते कई सालो से काम करता है। बाद में वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इसी बंगले की छत पर बने एक कमरे में रहने लगा था। कुछ समय पहले ही बंगले में शिवांग नाम का युवक भी काम करने लगा है। एक ही जगह काम करने के कारण विवाहिता के पति की उससे दोस्ती हो गई। पति के साथ ही विवाहिता की भी शिवांग से बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि गुरुवार के दिन दोपहर के समय महिला का पति किसी काम के चलते बंगले से बाहर गया हुआ था। उस समय महिला अपने कमरे में अकेली थी। उसका एक बच्चा सो रहा था, जबकि दूसरा बाहर खेल रहा था। उसी दौरान शिवांग महिला के कमरे पर पहुंचा और दरवाजा खोलकर भीतर चला गया। महिला को उसकी नियत ठीक नहीं लगने पर उसने उसके बिना पूछे अदंर आने का विरोध करते हुए पति के आने पर ही उसे आने को कहा। इस पर शिवांग ने उसे डरा-धमकाकर का ज्यादती कर डाली। दुष्कर्म के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा लगाकर वहॉ से भाग गया। बाद में जब उसका पति घर आया तब पत्नि ने आरोपी शिवांग की सारी करतूत उसे बताई। पति उसे साथ लेकर थाने पहुंचा जहॉ पुलिस ने शिवांग के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर उसे हिरासत में ले लिया है।

Related Articles