State

बैरसिया में अवैध मदिरा बरामद: 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया

भोपाल, । भारी मात्रा में हाथभट्टी मदिरा बरामद करने के बाद, भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की दिशा में कदम उठाया।

घटना का सारांश:
– भोपाल के सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में, आबकारी कन्ट्रोलर श्री भदौरिया के नेतृत्व में व्रत उपनिरीक्षक संजय जैन और जिला आबकारी बल भोपाल ने बैरसिया पठार क्षेत्र के कंजर ढेरों में संयुक दविश दिया।
– वहां पर कंजर भारी बल को देखकर महिलाओं को दौड़कर गिरफ्तार किया गया।
– कंजर डेरों के पास जंगलों और पठारों में गड़े कुप्पो और ड्रमों से 72 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 416 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया।
– महिला आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है। इनमें शामिल हैं:
    – रीता (अनिकेत कंजर की पत्नी)
    – प्रीति (आकाश कंजर की पत्नी)
    – कविता (सतेंद्र कंजर की पत्नी)
    – पूजा (संजू कंजर की पत्नी)
    – निकिता (मेहताब कंजर की बेटी)

Related Articles