State

कलारी पर हुए झगड़े में सिर पर मारी थी बीयर बॉटल, घायल युवक की मौत

हत्या की धारा बढ़ाई, तीन आरोपियो में दो नाबालिग भी शामिल
भोपाल । बागसेवनिया थाना इलाके में करीब 10 दिन पहले कलारी में हुए झगड़े के दौरान तीन आरोपियो ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर पर बीयर की बॉटल से घातक वार किया था। हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रकरण में पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ हत्या की धारा का इजाफा किया है। आरोपियो में दो नाबालिग भी शामिल है। थाना पुलिस के अनुसार मूल रुप से औबेदुल्लागंज रायसेन का रहने वाला 40 वर्षीय अरविंद नागर पिता रंजीत नागर विश्वकर्मा बीते कई सालो से वह बागसेवनिया स्थित नई बस्ती में परिवार सहित रह रहा था। बीती 17 मई को किसी बात को लेकर अरविंद का विवाद जितेन्द्र बहेलिया और उसके दो नाबालिगों साथियो से हो गया था। इस झगड़े के दो दिन बाद 20 मई को अरविंद इलाके में स्थित कलारी की दुकान पर गया था। उसी समय जितेन्द्र अपने दोनों नाबालिग दोस्तो के साथ कलारी पहुंच गया। तीनों आरोपियो ने पुराने विवाद को लेकर अरविंद के साथ गाली-गलौच शुरु कर दी। अरविंद ने जब उनका विरोध करते हुए गालियां देने से मना किया तब आरोपी उस पर हमला करते हुए हाथ-मुक्को से मारपीट करने लगे। मारपीट के बीच ही आरोपियो ने अरविंद पर बीयर की बोतल से जोरदार वार कर दिया। उसके सिर में गहरी चोंट आने से खून निकल आया और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी वहॉ से फरार हो गए। गंभीर रुप से घायल अरविंद को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ से बाद में उसे नर्मदा अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने अस्पताल से मिली मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जितेन्द्र और उसके दो साथियो सहित तीन के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज करते हुए जितेंद्र बहेलिया और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक नाबालिग आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बाद में रिपोर्ट में सिर में अंदरुनी जानलेवा चोट होने के कारण हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया। बीते दिन घायल अरविंद नागर की मौत के बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा का इजाफा किया है।

Related Articles