State
आईपीएस वरुण कपूर हुए पदोन्नत, बने स्पेशल डीजी
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में IPS अधिकारी वरूण कपूर को प्रमोशन मिला, और वे ADG से स्पेशल DG के पद पर प्रमोट हुए। इसके साथ ही पदस्थापना भी यथावत हुई।