भिंड जिले में पंचायत के निर्माण कार्यों में अनियमितता: सीईओ ने करवाया एफआईआर, आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई
रिपोर्टर: पुखराज भटेले
भिंड, मध्यप्रदेश : भिंड जिले के सीईओ जिला पंचायत, जगदीश कुमार गोमे ने अटेर की रानी बिरगवा पंचायत में विलुप्त निर्माण कार्यों के भौतिक सत्यापन के बाद वित्तीय अनियमितताओं के चलते एफआईआर दर्ज करवाई है।
वित्तीय अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई
गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते तत्कालीन सचिव, तत्कालीन सरपंच और जीआरएस पर आजीवन कारावास की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। फूप टी.आई सत्येंद्र राजपूत ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही हवालात में दाखिल किया जाएगा। जांच में जो भी अन्य लिप्त पाए जाएंगे, उनके नाम भी केस में शामिल किए जाएंगे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम
इस कार्रवाई से भिंड जिले के समस्त भ्रष्ट सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों में हड़कंप मच गया है। नए अधिकारी पूर्व के अधिकारियों द्वारा किए गए पापों को धो रहे हैं, जबकि भ्रष्टाचारी नेताओं की चरणवंदना में लगे हुए हैं।