State

झाबुआ पुलिस का ‘रक्षा सखी अभियान’ बना सामाजिक सशक्तिकरण और हिंसा मुक्त समाज का स्तंभ

झाबुआ । झाबुआ जिले में महिला जागरूकता, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने और सामाजिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से जिला पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के नेतृत्व में ‘रक्षा सखी अभियान’ शुरू किया है। इस अभियान का मकसद एक हिंसा मुक्त समाज का निर्माण करना है।

अभियान के अंतर्गत, रक्षा सखी टीम विभिन्न स्कूलों, ग्रामों और हाट बाजारों में जाकर शिक्षा, यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, और महिला सुरक्षा के महत्व को निरुपित कर रही है। टीम ने मंगलवार को जनपद झाबुआ के शासकीय हाई स्कूल पिपलिया, शासकीय माध्यमिक विद्यालय ईशगढ़, और जनजातीय बालक आश्रम अंतरवेलिया में छात्र-छात्राओं को यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, और 100 डायल सेवा के बारे में जानकारी दी।

इस अभियान में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिले के तीन अनुविभागों के थानों पर रक्षा सखी टीम बनाई गई है, जो इस अभियान को सफलता की ओर ले जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने बताया कि इस अभियान को जल्द ही नगरीय इलाकों के प्रत्येक मोहल्ले और ग्रामीण इलाकों के फलियों तक विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान निर्बाध रूप से जारी रहेगा, ताकि समाज में महिलाओं और बच्चों के लिए एक सुरक्षित और शिक्षित वातावरण का निर्माण हो सके।

Related Articles