State
किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान: 346 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया”
भोपाल मध्यप्रदेश । भोपाल मंडल ने आज दिनांक 30.05.2024 को इटारसी स्टेशन पर 23 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 27 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई, जिसमें 238 यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे और 108 यात्री अनुचित टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे। कुल 346 यात्रियों से रुपये 2,19,950/- का जुर्माना और किराया वसूल किया गया। यात्रियों को उचित टिकट लेने की सलाह दी गई और प्लेटफ़ॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफ़ॉर्म टिकट होना आवश्यक बताया गया। IRCTC वेबसाइट और UTS एप्लिकेशन का उपयोग करके यात्री खुद टिकट बुक कर सकते हैं।