संपदा प्रबंधक और लिपिक को घूस लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथो दबोचा
प्रबंधक निर्मला और लिपिक रजत मांग रहे थे हजारो की रिश्वत
भोपाल । लोकायुक्त टीम ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए संपदा प्रबंधक और लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनो ने फरियादी से प्लॉट की रजिस्ट्री करने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। मिली जानकारी के अनुसार बीती 24 मई को आवेदक राहुल जैन ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को लिखित शिकायत करते हुए बताया था की उसे बोली लगाने पर अयोध्या नगर फेस 5 में प्लांट आवंटित हुआ है। इस प्लाट की रजिस्ट्री करने के ऐवज में संपदा प्रबंधक निर्मला निकोसे एवं लिपिक रजत पवार द्वारा 4 हजार रुपयो की मांग की जा रही है। शिकायत की जॉच करने के लिये टीम ने फरियादी की आरोपियो से बातचीत कराई जिस पर आरोपियों ने फरियादी के कहने पर रिश्वत के लिये मांगी गई रकम को कम करते हुए तीन हजार देने को कहा। घूस मांगे जाने की शिकायत सही पाये जाने पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं धारा 120 बी भारतीय दंड विधान के तहत मामला कायम कर पुलिस ने आरोपियो को रंगे हाथ दबोचने की योजना तैयार की। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में फरियादी को रिश्वत की रकम देकर आरोपियो के कार्यालय भेजा गया। वहॉ जैसै ही उन्होनें रिश्वत की रकम अपने कब्जे में ली उसी समय पहले से घात लगाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने उन्हें धर दबोचा। ट्रैप टीम में संजय शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक ट्रैपकर्ता अधिकारी, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक अवध वाथवी एवं आरक्षक संदीप कुशवाह शामिल रहे।