State

भिंड : चंबल संभाग में खरीफ फसल और सोलर प्लांट्स पर प्रमुख घोषणाएं: समीक्षा बैठक संपन्न

भिंड । चंबल संभाग में शनिवार को आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। बैठक में चंबल के बीहड़ों में सोलर प्लांट्स लगाने और खरीफ फसल के रकबे को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

सोलर प्लांट्स से बिजली की कमी होगी पूरी

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि चंबल के बीहड़ों को समतल कर सोलर प्लांट्स लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की कमी को पूरा किया जा सकेगा। इस संबंध में भिंड कलेक्टर से भी चर्चा की गई है और जल्द ही जगह चिन्हित कर रिपोर्ट बनाई जाएगी।

खरीफ फसल के रकबे में वृद्धि

अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने चंबल संभाग में खरीफ फसल के दौरान कम बुवाई की समस्या को हल करने के लिए किसानों के साथ संगोष्ठियां आयोजित करने का निर्देश दिया। इस वर्ष 1.34 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चावल की बोनी हो रही है, जिसमें 16% भाग में मोटे अनाज और दलहन की बुवाई की जाएगी।

विद्युत व्यवस्था में सुधार

विद्युत बिलों को नियमित रूप से जमा करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। चंबल संभाग में सबसे कम विद्युत बिल जमा होने की दर दर्ज की गई है, जिससे विद्युत व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में नल-जल योजना, खाद आपूर्ति, और खारे पानी की समस्या पर भी चर्चा की गई। भिंड जिले में मीठे पानी की सोर्स ढूंढे जा रहे हैं और जल्द ही कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा, कराहल में सोलर और खरीफ फसल में पूसा 16 अरहर को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इस समीक्षा बैठक में बैठक में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  राकेश शुक्ला, मुरैना-श्योपुर के सांसद  शिवमंगल सिंह तोमर, महापौर  शारदा सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना  आरती गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्योपुर  गुड्डी बाई आदिवासी अम्बाह विधायक  देवेन्द्र सखवार, भिण्ड विधायक  नरेन्द्र सिंह कुशवाह, गोहद विधायक  केशव देशायी, चम्बल कमिश्नर  संजीव कुमार झा, आईजी  सुशांत सक्सेना, डीआईजी  कुमार सौरभ, प्रभारी कलेक्टर मुरैना डॉ. इच्छित गढ़पाले, भिण्ड कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव, श्योपुर कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक भिण्ड  असित यादव, पुलिस अधीक्षक श्योपुर अभिषेक आनंद सहित संभाग एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।    अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने अपनी-अपनी क्षेत्रीय समस्याओं और सुझावों को साझा किया।

Related Articles