State

मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक: इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें वीडियो

भोपाल/इंदौर: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्य प्रदेश में प्रवेश कर लिया है, जिससे इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित 26 जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार को कई शहरों में झमाझम बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया।

मौसम विभाग के अनुसार, आलीराजपुर, बड़वानी, धार समेत कई जिलों में मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इन जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। इंदौर और उज्जैन में रविवार और सोमवार को भी रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में मानसून सक्रिय है और आगामी दिनों में भी बारिश का यह सिलसिला बने रहने के आसार हैं। राज्य में मानसून की इस एंट्री से कृषि और जलस्तर में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles