State

इन्दौर में बहुमंजिला इमारतें बन रही सुसाइड पांइट, फिर एक युवती ने लगाई छलांग, मौत

इन्दौर । विकसित शहर और महानगर की पहचान बनी ये बहुमंजिला इमारतें अब सुसाइड पांइट बन रही है और इनकी उपरी मंजिलों से कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी हैं। विगत दिनों 13 साल की स्कूल छात्रा अंजली ने 14 वीं मंजिल से तो टीसीएस की 38 वर्षीया प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन ने 8 वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। अब कल फिर एक युवती ने फोन पर बात करते करते बहुमंजिला इमारत की आखिरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि गत माह भी इसी तरह की घटना में एक एमबीए की छात्रा पिनेकल सिटी में एक बहुमंजिला इमारत की आठवीं मंजिल से कूद गई थी। अब कल फिर एक और मौत।
घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र की है जहां दोपहर करीब 11.30 बजे बुलबुल चंदेल उम्र सत्तावीस साल निवासी गोयल नगर ने अपने ऑफिस की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर फोन पर किसी से बात करते करते ही नीचे छलांग लगा दी जिससे वह नीचे रेलिंग पर गिरी और उसकी मौत हो गई। कनाड़िया थाना पुलिस के अनुसार गोयल नगर की रहने वाली बुलबुल चंदेल उम्र सत्तावीस साल रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी। वह गत तीन वर्षों से यहां काम कर रही थी। घटना के समय ऑफिस में कोई नहीं था। बुलबुल जब वहां पहुंची थी तब तक आफिस नहीं खुला वह आफिस खुलने से पहले ही वहां पहुंच गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने करीब 10 मिनट तक फोन पर बात की और फिर कूद गई। एमपीईबी में काम करने वाले बुलबुल के पिता मोहन चंदेल ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले बेटी का तलाक हो गया था। वह हमारे साथ ही रहती थी। वहीं परिजनों को आशंका है कि कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस युवती के मोबाइल की जांच करवा रही है, जिससे कि उसके इस तरह छलांग लगाने का कारण पता चल सके।

Related Articles