State

हत्या का मामला दर्ज, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की

भोपाल । बैरसिया थाना इलाके में 3 जुलाई को अधेड़ मूलचंद के साथ हुई मारपीट के बाद घायल को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के आधार पर हत्या की धारा जोड़ते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घटना का विवरण

गढ़ाकोटा गांव, नजीराबाद के रहने वाले 54 वर्षीय मूलचंद वाइंडिंग तार बेचने का काम करते थे। उनका बेटा यशपाल भी इस काम में उनकी मदद करता था। बेटे ने बताया कि 3 जुलाई को मूलचंद 7 हजार रुपये लेकर सामान खरीदने बैरसिया गए थे। दोपहर को परिवार वालों को खबर मिली कि दशहरा मैदान के पास अज्ञात तीन-चार युवकों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज और मौत

सूचना मिलने पर परिवार वाले मूलचंद को पहले बैरसिया सिविल हॉस्पिटल और फिर भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उनकी हालत नाजुक थी। इलाज के दौरान शनिवार को मूलचंद ने दम तोड़ दिया। परिवार का कहना है कि मूलचंद के पास रखी हजारों की रकम भी गायब थी।

पुलिस की कार्रवाई

मर्ग कायम कर आगे की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मूलचंद की दोस्ती बैरसिया स्थित मेला ग्राउंड निवासी जितेंद्र अहिरवार उर्फ सुलोचन से थी। घटना वाले दिन मूलचंद बैरसिया जाने के बाद जितेंद्र के पास गए थे। दोनों ने मेला ग्राउंड पर बैठकर शराब पी, जिसके दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

विवाद और मारपीट

विवाद के दौरान दोनों में मारपीट हो गई। जितेंद्र ने मूलचंद के चेहरे पर वार किया, जिससे वह कमजोर पड़ गए। इसके बाद जितेंद्र ने उनके साथ जमकर मारपीट की और उनके चेहरे पर कई वार किए, जिससे गंभीर चोटें आईं और मूलचंद बेसुध हो गए।

जांच और आरोपी की तलाश

जांच के आधार पर पुलिस ने मामले में धारा बढ़ाते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी जितेंद्र की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles