State

कारगिल के अमर शहीद सेनानियों को एनसीसी कैडेट्स देंगे श्रद्धांजलि

भोपाल । 26 जुलाई 2024 को कारगिल दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर भोपाल में स्थित शौर्य स्मारक में एनसीसी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के बलिदान, पराक्रम और शौर्य का प्रतीक है।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का सम्मान

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। एनसीसी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कारगिल के अमर जवान सिपाहियों को शौर्य स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

एनसीसी कैडेट्स का विशेष योगदान

एनसीसी के सभी अधिकारीगण और कैडेट्स शौर्य स्मारक में आयोजित इस कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह में उपस्थित होकर शहीद सेनानियों को नमन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम एनसीसी कैडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे शहीद सेनानियों के बलिदान को याद करेंगे और उनके शौर्य को सलाम करेंगे।

कारगिल विजय दिवस का यह आयोजन न केवल भारतीय सेना की वीरता का सम्मान करेगा बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा कि वे भी देश की सेवा में अपना योगदान दें।

Related Articles