State

न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ ने पुरानी पेंशन और क्रमोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सतना | मध्यप्रदेश के सभी जिलों की तरह सतना जिले में भी न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ ने पुरानी पेंशन बहाली और स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के प्रांतीय आह्वान पर, सतना जिले के जिला अध्यक्ष परशुराम द्विवेदी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी 12 जून 2024 को तहसीलदार सतना रघुराज नगर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ की मुख्य मांगें निम्नलिखित हैं:

1. मध्यप्रदेश के सभी विभागों के शासकीय कर्मचारियों के लिए वर्ष 2004 से पहले की भांति पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
2. सतना जिले के सभी शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी किए जाएं।
3. सतना जिले के शिक्षकों के 7वें वेतनमान की पांचवीं किश्त की एरियर राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए।
4. सतना जिले के उन शिक्षकों का शिक्षा संवर्ग में संविलियन किया जाए जिनका संविलियन अध्यापक संवर्ग से नहीं हुआ है।
5. शिक्षकों की लंबित पदोन्नतियां शीघ्र प्रारंभ की जाएं।
6. अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए।
7. एन.पी.एस. की वह राशि जो शिक्षकों द्वारा काटी गई है, किन्तु एन.पी.एस. खाते में जमा नहीं हुई है, उसे जमा कराया जाए ताकि शिक्षकों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

इस ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद चौधरी, एडवोकेट पंकज इंजीनियर, डॉ. सर्वज्ञ जैन, विवेक चौधरी, राजीव गेहूं, नील चौधरी, राकेश सलामतपुर, मनोज बबलू, सोनू भाभा, निर्मल जैन मुनीम, शीलचंद लचकिया, सुनील पब्लिशर, इंजीनियर सौरभ जैन, संतोष जैन, पदम जैन, पुष्पेंद्र जैन, राकेश मामा, आलोक जैन, पंकज जैन और जीतू सिलवानी आदि उपस्थित थे।

Related Articles