State

फीस विनियमन अधिनियम के उल्लंघन पर 19 स्कूलों को थमाए गए नोटिस

भिंड। जिले के संवेदनशील कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी लेकर ऐसे 19 स्कूलों को नोटिस जारी किए जिन्होंने बिना अनुमति के फीस बढ़ाई थी।

### नोटिस प्राप्त करने वाले विद्यालय:

– भारतियम विद्यानिकेतन
– माउंट लिटेरा जी स्कूल
– इंटरनेशनल एकेडमिक स्कूल
– संस्कार विद्या निकेतन
– सीएल चिल्ड्रन एकेडमी
– राष्ट्रवीर दुर्गादास स्कूल
– HS श्री तुलसी भिंड
– सेंट माइकल
– आनम एकेडमी
– कस्तूरी देवी
– HSS जनता कन्या
– HSS सरस्वती शिशु मंदिर
– मां सरस्वती ज्ञान मंदिर
– MDS एजुकेशन एकेडमी
– किडीज कॉन्वेंट स्कूल
– RPS सेंट्रल स्कूल
– एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल दबोह
– परिवर्तन विद्या निकेतन सकराया
– महर्षि वेदव्यास पब्लिक स्कूल

### कार्रवाई की जानकारी:

– इन 19 स्कूलों को 7 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देना अनिवार्य है।
– जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
– 10 प्रतिशत या उससे अधिक की फीस वृद्धि पर कलेक्टर की अनुमति लेना अनिवार्य है।
– उल्लंघन पर फीस वसूली की कार्यवाही हो सकती है।

Related Articles