State

नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला : तीन दर्जन से अधिक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ विभागीय जांच शुरू होगी

भोपाल, मध्यप्रदेश । भोपाल में *नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला* पर बड़ी बड़ी कार्यवाही की तैयारी सरकार ने की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तीन दर्जन से अधिक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ विभागीय जांच की घोषणा की है। इससे पहले ऐतिहासिक तरीके से कई लोगों के खिलाफ ऐसी जांच की गई है। सस्पेंड करने की तैयारी भी हो रही है। जांच प्रक्रिया शुरू करने से पहले कुछ लोगों को निलंबित करने की संभावना भी है। इस मामले में 90 लोगों में से 50 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने जारी किए गए नोटिस का जवाब दिया है। अपात्र कॉलेजों की निगरानी के लिए डॉक्टर और नर्सों को नोटिस जारी किए गए थे।

Related Articles