State

ऑफिस ब्वॉय ने टेरेस पर फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखी कर्जदारो के परेशान करने की बात

भोपाल ।  राजधनी के एमपी नगर जोन-1 में बने आशीर्वाद कांप्लेक्स के टॉप फ्लोर
पर स्थित स्माल फाइनेंस कंपनी के ऑफिस ब्वाय ने टेरेस पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने तीन-चार लोगो से परेशान होने की बात लिखी है। मामला कायम कर पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जवाहर चौक पर रहने वाला 39 वर्षीय चंदू उर्फ चंद्रकांत पिता युवराज (39) स्मॉल फाइनेंस बैंक में ऑफिस ब्वाय की नौकरी करता था। चंदू शुक्रवार को नौकरी पर आया था। शनिवार-रविवार को बैंक की छुट्टी थी। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर चंदू घर से बाहर गया था, इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। रात के समय जब परिवार वालो ने उसे फोन लगाया तब वह कॉल रीसिव नहीं कर रहा था। सोमवार सुबह सुबह 10स बजे बैंक मैनेजर साकेत श्रीवास्तव किसी काम से छत पर गए तो वहां उन्हें चंदू का शव पानी की टंकी रखने के लिए बनाए गए टेरेस की एंगल पर केबल के बने फंदे पर लटका नजर आया। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मामला दर्ज कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया था। जॉच टीम के मुताबिक मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में उसेन तीन-चार लोगों के नाम लिखे हैं। उसने लिखा है कि वह सारे कर्जदार है, जो उसे परेशान कर रहे थे। पुलिस ने सुसाइड नोट को जॉच के लिये भेजा है। साथ ही पुलिस मृतक के पास से मिले मोबाइल का पैटर्न लॉक भी खुलवा रही है। अनुमान है कि मोबाइल की जॉच के दौरान भी कई जानकारियां मिल सकती है। अधिकारियो का कहना है कि जॉच पूरी होने पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles