पहला सावन सोमवार: महिलाओं ने बनाए 5000 शिवलिंग, मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव
भोपाल । सावन मास के दूसरे दिन भोलानाथ की आराधना और भक्ति का अद्वितीय उत्साह देखा गया। अशोका गार्डन के सुभाष कॉलोनी स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। यहां भक्तों ने पांच हजार पार्थिव शिवलिंग बनाए।
महिलाओं ने ‘ऊँ नमः शिवाय’ और ‘हर-हर महादेव’ के मंत्रोच्चार के साथ शिवजी का दूध, दही, शहद और पंचामृत से अभिषेक किया। वैदिक आचार्य पंडित अनिल दुबे ने विधि-विधान से मां गौरी, गणेश, नवग्रह और सोढस मातृका पूजन करवाया। इसके बाद पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पंडित राकेश चतुर्वेदी, राम रतन बघेल, धीरेंद्र सिंह चौहान, प्रेम रघुवंशी, दिलीप सिंह परिहार, दिनेश धाकड़, कृष्णपाल सिंह परिहार, प्रेम नारायण कपूर सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
मंदिर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शिवलिंग निर्माण होता है, जिसमें महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है। आप भी आकर शिवलिंग का निर्माण और पूजन कर सकते हैं।