क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 65वीं बैठक का आयोजन
भोपाल । पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 65वीं बैठक 26 जून 2024 को महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर त्रैमासिक पत्रिका ‘राजभाषा सरिता’ के 49वें अंक का विमोचन भी किया गया।
महाप्रबंधक का अध्यक्षीय संबोधन
महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकारी और कर्मचारी स्वेच्छा से हिंदी में सरकारी कामकाज कर रहे हैं। उन्होंने विभागीय निरीक्षणों के दौरान राजभाषा प्रयोग और प्रसार को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पश्चिम मध्य रेल को रेलवे बोर्ड स्तर पर दो प्रथम और एक द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और राजभाषा पुरस्कार योजनाओं में भाग लेने का आह्वान किया।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर का स्वागत भाषण
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर और मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि यह उनकी पहली बैठक थी और महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में राजभाषा नीतियों का अनुपालन हो रहा है। उन्होंने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण कार्यालय में केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी और ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का आग्रह किया।
### बैठक में उपस्थित गणमान्य
बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री रवि शंकर सक्सेना सहित मुख्यालय के सभी विभाग प्रमुख, उनके प्रतिनिधि अधिकारीगण, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक और कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक उपस्थित थे। सभी ने राजभाषा प्रगति के बारे में महाप्रबंधक को अवगत कराया और रचनात्मक सुझाव दिए।
संचालन और आभार
बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी राज रंजन श्रीवास्तव ने किया और उप मुख्य राजभाषा अधिकारी महेश कुमार ने महाप्रबंधक और समिति सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।