State

80 लाख के तीन चेक चोरी करने वाले पार्टनर की तलाश में रायपुर जायेगी पुलिस

भोपाल।  हबीबगंज थाना इलाके के अरेरा कॉलोनी में स्थित बिल्डर के ऑफिस से साल 2013 में 80 लाख रुपए के तीन चेक चोरी हो जाने का खुलासा होने के बाद पुलिस बिल्डर के आरोपी पार्टनर की तलाश में जल्द ही रायपुर भेजा जायेगी। गौरतलब है कि साल 2013 में चोरी गये चैक की घटना का खुलासा साल 2023 में तब हुआ जब चोरी के चेक बाउंस करा दिए गए। पुलिस जॉच में पता लगा कि बिल्डर के पार्टनर ने चैक चोरी किेये थे। लंबी जांच के बाद बीते दिन प्रकरण दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इ-6 अरेरा कॉलोनी में रहते अरेरा कॉलोनी में रहने वाले ओमप्रकाश कृपलानी जमीनो की खरीद-फरोख्त करते हैं। साल 2013 में उनके ऑफिस से 80 लाख रुपए के तीन चेक चोरी हो गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी। जिस एकांउट के चैक चोरी हुए थे, फरियादी ओमप्रकाश ने साल 2016 में उस एकाउंट को बंद कर दिया था। बाद में साल 2022 में ओमप्रकाश कृपलानी के पार्टनर रायपुर निवासी दिनेश शुक्ला ने बैंक में चोरी हुए तीनों चैक लगा दिए।
लेकिन खाता बंद होने से तीनो चेक बाउंस हो गए। चैक बांउस होने पर आरोपी पार्टनर दिनेश शुक्ला ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी। पुलिस जांच में पता चला कि बाउंस हुए चेक चोरी के थे, जिसकी शिकायत हबीबगंज थाने में साल 2013 में ही दर्ज कराई गई थी। जॉच के आधार पर पुलिस ने दिनेश शुक्ला के खिलाफ मामला कायम कर लिया। आरोपी की धरपकड़ के लिये पुलिस पार्टी रायपुर जाने की तैयारी में है।

Related Articles