शादी का वादा कर लिव इन में रख किया दुष्कर्म, सगाई में 5 लाख ले लिए

बाद में 10 लाख की डिमांड पूरी न होने पर शादी से इंकार कर रिश्ता तोड़ा
भोपाल । राजधानी की महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर बिहार में रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। आरोप है की युवती का कालेज की पढ़ाई के दौरान बिहार के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था। बाद में दोनों की शादी भी तय हो गई। सगाई के समय मंगेतर ने दहेज में पांच लाख की रकम ले ली और उसे लिव इन रख लगातार दैहिक शोषण करता रहा। इसके बाद शादी से पहले ही उसने शादी में 10 लाख रुपये देने की डिमांड कर डाली और रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर उसने रिश्ता तोड़ दिया। महिला थाना पुलिस के अनुसार अवधपुरी में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि साल 2018 में वह कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। उस दौरान उसकी पहचान कालोनी में ही किराए से रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे आनंद कुमार नाम के युवक से हो गई थी। आनंद मूल रुप् से: बिहार का रहने वाला है। जल्द ही उनही पहचान प्रेम प्रसंग में बदल गई। मई -2022 में दोनों परिवारों की सहमति से उनकी सगाई तय हो गई। सगाई के दौरान युवती के परिजनों ने 5 लाख की रकम दी थी। सगाई के बाद आनंद ने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बाद में आनंद की नौकरी हैदराबाद की एक निजी कंपनी में लग गई, जबकि युवती भोपाल में मार्केटिंग का काम करने लगी। आरोप है कि कुछ दिन पहले जब पीड़ीता ने आनंद पर शादी करने के दबाव बनाया तब आनंद ने शादी में 10 लाख रुपये दिये जाने की बात कही। युवती ने उससे कहा कि उसके परिवार वाले इतनी रकम नहीं दे सकते। डिमांड पूरी न होने पर आरोपी ने रिश्ता तोड़ने की बात कह दी। इसके बाद पीड़ीता थाने जा पहुंची। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पीड़ीता के मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म, दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर लिया है।