State

कर्मचारी मंच पर जन जागरण अभियान जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच नेतृत्व में 9 जून 2024 को सरकार के खिलाफ किया जा रहे हल्लाबोल आंदोलन को व्यापक बनाने एवं अनियमित कर्मचारियों में जागरूकता लाने के लिए कर्मचारी मंच द्वारा जन जागरण अभियान शुरू किया गया है आज जन जागरण अभियान वन भवन ,सी पी ए भवन, नर्मदा भवन, कार्यालय मुख्य वन संरक्षक , पर्यावरण वानकी वन मंडल भोपाल सामान्य वन मंडल भोपाल में चलाया गया।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि हाई कोर्ट जबलपुर ने 27 फरवरी 2024 को आदेश जारी किया है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं स्थाई कर्मियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देकर अन्य समस्त हित लाभ दिए जाएं  उच्च न्यायालय के आदेश को 3 माह का समय हो गया है  लेकिन सरकार ने अभी तक उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया है अनियमित कर्मचारियों को न्यायालय आदेश के बावजूद भी नियमित नियुक्ति नहीं दी गई है स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित न्यूनतम वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है मानदेय प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि 10 साल बाद भी नहीं करी गई है अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालिक दैनिक वेतन भोगी नहीं बनाया जा रहा है और ना ही न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है पंचायत कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है वन सुरक्षा श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है इसलिए सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन कर्मचारी मंच कर रहा है।
                             

Related Articles