State

कर्मचारी मंच का जन जागरण अभियान शुरू

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच का जन जागरण अभियान कल वन भवन तुलसी नगर से शुरू किया गया तथा नर्मदा भवन सी पी ए भवन में भी अभियान चलाया गया  अभियान के माध्यम से कर्मचारियों से 9 जून 2024 के हल्ला बोल आंदोलन को सफल बनाने की अपील की जा रही है तथा 11 सूत्रीय मांगों से कर्मचारियों का अवगत कराया जा रहा है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि अनियमित संवर्ग के स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अंशकालीन कर्मचारी पंचायत कर्मी पी टी एस कर्मचारी वन सुरक्षा श्रमिक अपनी 11 सूत्रीय मांगों की समर्थन में 9 जून को सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन करेंगे सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की बावजूद भी अनियमित संवर्ग के कर्मचारियों को नियमित नहीं कर रही है दैनिक वेतन श्रमिकों की वेतन वृद्धि 20 साल पुराने इंडेक्स के आधार पर की गई है जिस कारण श्रमिकों को वेतन केंद्र के श्रमिकों के अनुपात में  हजारों रुपए कम मिल रहा है मानदेय प्राप्त कर्मचारियों के वेतन में 10 साल से वृद्धि नहीं की गई है मेडिकल सुविधा पीएफ सुविधा बीमा सुविधा पेंशन सुविधा का लाभ अनियमित संवर्ग के कर्मचारियों को राज्य सरकार ने नहीं दिया है जिस कारण अनियमित संवर्ग के कर्मचारियों ने हड़ताल करने आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

Related Articles