State

भिंड : मरीज को स्ट्रेचर न मिलने पर महिला द्वारा पीठ पर ले जाने की वास्तविक स्थिति

भिण्ड: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि कतिपय न्यूज चैनल/समाचार पत्रों में जिला चिकित्सालय भिण्ड में ट्रामा सेंटर पर दिखाने आए मरीज को स्ट्रेचर न मिलने पर एक महिला द्वारा पीठ पर उठाकर ले जाने का समाचार प्रकाशित किया गया है। इसके संबंध में सीसीटीवी फुटेज देखने पर वास्तविक स्थिति सामने आई है।


सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, मरीज परिमल 12 जुलाई 2024 को लगभग 12:25 दोपहर एक मोटर साईकिल पर बैठकर जिला चिकित्सालय आया था। उस समय उसके दाएं पैर में प्लास्टर बंधा हुआ था। वह बगैर किसी सहारे के उतरकर रेलिंग के पास खड़ा हो गया। उस समय उसके ठीक पीछे एक स्ट्रेचर रखा हुआ था। लगभग आधे घंटे खड़ा रहने के बाद, एक महिला ट्रामा सेंटर के दूसरी ओर, जहां वार्ड है, वहां से आई। इस समय भी स्ट्रेचर रखा हुआ था। महिला ने आकर सीधे प्लास्टर चढ़े हुए व्यक्ति को पीठ पर उठाया और एक्स-रे कराने ले गई।



मरीज परिमल ट्रामा सेंटर नहीं गया था, बल्कि प्लास्टर चढ़ा हुआ अस्पताल परिसर में आया था। महिला ने स्ट्रेचर उपलब्ध होने के बावजूद मरीज को पीठ पर उठाकर एक्स-रे कराने ले जाया। एक्स-रे कराने के बाद, मरीज को महिला और एक पुरुष स्ट्रेचर पर ही बाहर लाए।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मरीज को स्ट्रेचर उपलब्ध था और अस्पताल प्रबंधन ने सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई थीं। यह घटना सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांची गई और यह स्पष्ट हुआ कि महिला ने अपनी इच्छा से मरीज को पीठ पर उठाकर ले जाने का निर्णय लिया था।



यह स्पष्ट होता है कि अस्पताल ने अपनी ओर से सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई थीं और महिला द्वारा मरीज को पीठ पर उठाकर ले जाने की घटना स्वैच्छिक थी।

Related Articles