State

चलती ट्रैन से चुराया रिटायर्ड हॉस्पिटल कर्मचारी का मोबाइल, और खाते से उड़ा दिये 58 हजार

भोपाल । भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रैन के भीतर से अज्ञात आरोपी ने पहले तो एक वृद्व का चार्जिंग पर लगा मोबाइल पार कर दिया। इसके बाद बदमाश ने उनके मोबाइल पर इंस्टाल योनो एप के जरिये खाते से 58 हजार की रकम निकाल ली। फरियादी मुबंई के कल्याण क्षेत्र में रहते है। अपने एकांउट से रकम निकाले जाने की जानकारी लगने पर उन्होनें इसकी शिकायत मुंबई में कल्याण थाना पुलिस से की थी। जॉच में घटना स्थल भोपाल का होने के चलते केस डायरी यहां भेज दी गई। केस डायरी मिलने पर भोपाल जीआरपी ने असल कायमी कर बैंक से हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी जुटा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के महात्मा सांघी नगर थाना कल्याण क्षेत्र में रहने वाले
79 वर्षीय राजकुमार मुछारा पिता कलवा मुछारा केएम अस्पताल से रिटायर्ड हुए हैं। उन्हें मिलने वाली पेंशन का इस्तेमाल करने के लिये उन्होनें अपने मोबाइल पर योनो एप इंस्टाल कराया था। बीती 13 अप्रैल को व उत्तर प्रदेश में स्थित अपने पुश्तैनी मकान से बरेली लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रैन से वापस मुंबई लौट रहे थे। उनके साथ पत्नी मुन्नी मुछारा भी थी। दोनों एस-2 बोगी में अलग-अलग सीट पर बैठे थे। ग्वालियर स्टेशन पर उन्होंने अपना मोबाइल चार्ज होने के लिए रख दिया। इसके बाद उनकी नींद लग गई। भोपाल स्टेशन गुजरने के बाद जब उनकी नींद खुली तो देखा की उनका मोबाइल चोरी हो चुका है। मोबाइल में उनके भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ी सारी जानकारी भी थी। मोबाइल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी ने उनके एसबीआई एकाउंट से 58 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी उन्हें तब लगी जब वह 16 अप्रैल को अपनी पासबुक में एंटी कराने के लिये बैंक पहुंचे। बैंक वालो ने उन्हें बताया कि यह रकम 14 अप्रैल को निकाली गई थी। उस दिन वे ट्रेन में सफर कर रहे थे, और एक दिन पहले ही उनका मोबाइल चोरी हुआ था। इसके बाद 16 अप्रैल को ही उन्होने कल्याण थाने में शिकायत की थी। कल्याण थाना पुलिस ने केस डायरी भोपाल जीआरपी को भेज दी है। भोपाल जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Related Articles