मां तुझे सलाम पर परफार्म करते रिटायर्ड फौजी की मौत, हाथ में था तिरंगा दिल में देशभक्ति का जज्बा
इन्दौर । मौत का कारण साइलेंट अटैक या हार्ट अटैक कहे जब पूरी तरह से फिट एक रिटायर्ड फौजी स्टेज पर मां तुझे सलाम जैसे देशभक्ति पूर्ण गाने पर हाथ में तिरंगा ले उसे मस्ती में लहरा पूरे जोश में परफार्म करते करते अचानक स्टेज पर गिर गया। हाल में मौजूद प्रोग्राम आयोजकों और दर्शकों ने पहले तो इसे भी परफार्मेस का हिस्सा माना और तालियां बजाते तिरंगा लहराते रहे लेकिन जब काफी देर तक रिटायर फ़ौजी के शरीर में हरकत नहीं हुई तो उन्होंने उन्हें हाथ लगाकर देखा तथा हिलाया तब महसूस हुआ कि उनके दिल ने धड़कना बंद कर दिया है तुरंत उन्हें सीपीआर दिया गया जिसके बाद उनके दिल की धड़कन चालू हो गई और वे उठकर बैठ गये और पूछा मुझे क्या हो गया था। आयोजक उनसे ज्यादा बात नहीं करते तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए वहां उनका ईसीजी हुआ। चेकअप किया और उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका हार्ट अटैक की जताई गई।
घटना फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम की है जहां आस्था योग क्रांति अभियान द्वारा निःशुल्क योग शिविर आयोजित किया गया था जिसमें स्कीम 71, द्वारकापुरी, सुदामा नगर, परिवहन नगर, सूर्यदेव नगर, सत्यदेव नगर आदि कॉलोनियों के युवाओं को विशेष रूप से योग के लिए प्रेरित किया जा रहा था। उसी शिविर में रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा स्टेज पर तिरंगा लेकर मां तुझे सलाम गाने पर प्रस्तुति दे रहे थे। उन्होंने स्टेज से नीचे आकर भी परफॉर्मेस दी। फिर वापस स्टेज पर चढ़े और अचानक गिर पड़े। कुछ सेकेंड तक यूं ही वे बेहोश रहे। उनके हाथ में तिरंगा था तो लोग इसे परफॉर्मेंस का हिस्सा समझकर तालियां बजाते रहे। तिरंगा एक दूसरे शख्स ने उठाया और लहराता रहा। गीत खत्म हुआ तब लोग उनके पास पहुंचे। उनको सीपीआर दिया तो उठकर बैठ गए। फिर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवारवालों ने बलविंदर की आंखें, त्वचा और अन्य अंगदान कर दिए हैं। शिविर आयोजक आरके जैन के अनुसार 2008 में छाबड़ा की बायपास सर्जरी हुई थी। जैन के अनुसार बलविंदर सिंह छाबड़ा ने सुबह 6.20 बजे प्रस्तुति दी और कहा सबसे पहले दो देशभक्ति गीत गाऊंगा और डांस करूंगा। उसके बाद मेरे साथी लॉफ्टर का कार्यक्रम आगे बढ़ाएंगे, लेकिन पहली प्रस्तुति के दो मिनट के भीतर ही वे स्टेज पर गिर गए और यह दुखद हादसा हो गया।