State

भिंड : जिला आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष में अनुपस्थित 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

भिंड। जिला आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष में ड्यूटी पर उपस्थित न होने के कारण 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में सूचना और जानकारी प्रदान करने हेतु इन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के बिल लिपिक सुरेश सिंह भदौरिया, लोक निर्माण विभाग के स्थाई कर्मी कोशलकिशोर और पवन पाण्डेय, दे.वे.भो. हैण्डपंप तकनीशियन विनोद कुमार सक्सैना, और लोक निर्माण विभाग के राजकुमार जैन शामिल हैं। इन कर्मचारियों ने आपदा नियंत्रण कक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई, जो कि कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही और वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश की अवहेलना का प्रतीक है।

अपर कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को सात दिनों के भीतर उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

Related Articles