पीएचक्यू में महिला सफाईकर्मी को जानबुझकर बेड टच करने वाला एसआई बर्खास्त
भोपाल । पुलिस मुख्यालय में दो दिन पहले आउटसोर्स महिला सफाईकर्मी को जानबूझकर बेड टच करने वाले कार्यवाहक सब इंस्पेक्टर पीयूष मणि तिवारी को सस्पेंड किये जाने के बाद डीआईजी इंटेलीजेंस आबिद खान ने जांच के आधार पर पीयूषमणि को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार एसएसआर में पदस्थ 60 वर्षीय कार्यवाहक सब इंस्पेक्टर पीयूषमणि तिवारी पर महिला सफाई कर्मी ने आला अफसरो से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था की रविवार सुबह जब वह एसएसआर शाखा में सफाई करने आई थी। उसके सफाई करने के चलते वहॉ मौजूद कर्मचारी ऑफिस से बाहर आ गए। लेकिन पीयूषमणि तिवारी कमरे में ही रहे। पीड़ीता ने सोचा की वह कोई जरुरी काम कर रहे होंगे। महिला ने सफाई करनी शुरु की उसी दौरान पीयूषमणि ने बुरी नियत से उसके कंधे और कमर पर हाथ रखा था। पीड़ीता ने इसकी शिकायत सुपरवाइजर से और सुपरवाइजर ने सीनियर अधिकारियों से शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी दीन शाम को तिवारी को सस्पेंड करते हुए घटना की जांच की गई। जॉच के आधार पर डीआईजी इंटेलीजेंस आबिद खान ने कार्यवाहक सब इंस्पेक्टर पीयूष मणि तिवारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।