State

अशोकनगर में ‘स्पाइडर-मैन’ चोर की गिरफ्तारी

अशोकनगर: लाल गमछे से अपना चेहरा ढककर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक चोर को अशोकनगर पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है। इस चोर को स्थानीय लोग ‘स्पाइडर-मैन’ के नाम से जानते थे, जिसकी गिरफ्तारी से शहर में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं के खुलासे की संभावना है।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी परवेज खान उर्फ नक्टा, जो विदिशा जिले के सिरोंज कस्बे का निवासी है, ने अशोकनगर शहर में कई चोरियां की हैं। उसके पास से 80 ग्राम सोना और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है, जिसे उसने चोरी के पैसों से खरीदा था।

आरोपी ने अपनी पहली चोरी 2008 में की थी, जब उसने फिल्म ‘बॉर्डर’ देखने के लिए पैसे चुराए थे। तब से उसने चोरी करके महंगी चीजें खरीदने और जुआ खेलने का शौक पाल लिया। उसकी चोरी की आदत ने उसे अशोकनगर और आसपास के इलाकों में एक कुख्यात चोर के रूप में पहचान दिलाई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अधिकतर उन घरों में चोरी करता था जिनके छत के दरवाजे खुले होते थे, और वह बिना दरवाजे या ताले तोड़े चोरी करता था, जिससे घर के लोगों की नींद नहीं खुलती थी। इस वजह से पुलिस ने लोगों से अपने घरों के छत के दरवाजे बंद रखने की अपील की है।

आरोपी की गिरफ्तारी से शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है, और पुलिस ने आम जनता से इस तरह की घटनाओं की सूचना देने का आग्रह किया है।

Related Articles