State

हादसो का रविवार, पॉंच लोगों के खून से लाल हुई सड़कें

कार की टक्कर से रिटायर्ड अधिकारी, बाइक स्लिप होने और जीप एसयूवी की टक्कर में चार की मौत
भोपाल । राजधानी भोपाल में शनिवार की रात से शुरु हुए सड़क हादसो में रविवार अल सुबह और रविवार दोपहर को पॉच लोगो की जान चली गई। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात कोहेफिजा थाना इलाके में एयरपोर्ट रोड पर जीप और एक्सयूवी की जोरदार भिड़त हो गई। भिड़त इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने से जहॉ एक्सयूवी के एयर बैग खुल गये वही जीप पलट गई और उसमें बैठै अशफाक नामक युवक की दबने से मौत हो गई। घटना में पॉच लोग घायल हुए है, जिनमें एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दूसरे हादसा रविवार अल सुबह करीब साढ़े 6 बजे बैरागढ़ थाना इलाके में हुआ। यहॉ साइक्लिंग करने के लिये गए एमपीआरडीसी के रिटायर्ड अधिकारी 80 वर्षीय उमेश वर्मा की पंप हाउस के मेन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इसके बाद रविवार की दोपहर ही तीसरा सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार तीन युवको की कमला पार्क मजार के पास डिवाइडर से टकराकर गिरने से मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक तीनो मृतको की पहचान नहीं हो सकी थी। दर्दनाक हादसे में श्यामला हिल्स पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों युवक काफी तेज स्पीड में पॉलिटेक्निक की तरफ से वीआईपी रोड की तरफ जा रहे थे। इसी बीच कमला पार्क के मोड़ पर अचानक तेज स्पीड से जा रही युवको की बाइक बेकाबू होकर सड़क पर स्थित चमेली वाली दरगाह के पाइप से टकराने के बाद डिवाइडर से जा भिड़ी। तीनो युवक तेज रफ्तार चलती बाइक सहित सड़क पर गिर गये। घटना में तीनों युवकों के सिर में घातक चोट आई थी। बताया गया है की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में तीनो को इलाज के लिये हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरो ने बारी-बारी तीनो युवको को मृत घोषित कर दिया। जॉच में जुटी टीम का कहना है कि तीनों मृतको के पास ऐसा कोई दस्तावेज या अन्य सामान नहीं मिला है, जिससे उनकी शिनाख्त की जा सके। पुलिस ने तीनो के शवो को फिलहाल पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया है। बताया गया है कि गाड़ी का नंबर निशातपुरा इलाके में रहने वाले व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड होना सामने आया है, जिससे पुलिस टीम संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

Related Articles