State

किशोरी के साथ नाबालिग रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म

गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, आरोपी अन्य मामले में जेल में है बंद
भोपाल । शहर के कोलार थाना इलाके में नाबालिग किशोरी के साथ उसके दूर के रिश्तेदार नाबालिग द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आरोपी किशोर अन्य मामले में फिलहाल जेल में बदं है। वहीं किशोरी के साथ दुष्कर्म का खुलासा उसके गर्भवती होने पर हुआ। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से रायसेन जिले के गैरतगंज की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहती है, और परिजनो के साथ मेहनत- मजदूरी करती है। आरोपी किशोर उसके दूर का रिशतेदार है, जिसके कारण वह उसे पहचानती है, और बातचीत भी होती है। 23 सितंबर, 2023 को को किशारी रिश्तेदार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने कजलीखेड़ा आई थी। यहॉ पहली बार बलात्कार उसके साथ रिश्तेदार नाबालिग किशोर ने बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बना डाले। इसके बाद आरोपी कई महीनों तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। बीते दिनो उसकी तबीयत खराब होने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल लेकर गए तब वहॉ डॉक्टर ने बताया कि उसे चार माह का गर्भ है। इसके बार परिजनो ने उससे पूछताछ की तब उसने सारी बात बता दी। परिजन बेटी को लेकर थाने पहुंचे, जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भी नाबालिग हैं। और गांधी नगर थाने में दर्ज एक अपराधिक प्रकरण में फिलहाल जेल में बंद है।

Related Articles