बदमाशो ने बाइक सवार की ऑखो में मिर्ची झोंककर किया हथियार से हमला

भोपाल । पुराने शहर के स्टेशन बजरिया थाना इलाके में देर रात घर बाइक सवार युवक को रोकते हुए दो बदमाशो ने पहले तो उसकी आंखों में मिर्च पावडर झोंक दिया। इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर फरार हो गए। थाना पुलिस के मुताबिक द्वारिका नगर में रहने वाला मयंक सेन छात्र है। शुक्रवार रात वह प्रभात चौराहा स्थित जिम गया था, करीब 11 बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह द्वारिका नगर स्थित नाले के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए दो स्कूटर सवार बदमाश उसके पास में ही अपना वाहन लेकर चलने लगे। इससे पहले वह उनपर ध्यान दे पाता एक युवक ने मंयक की आंखों में मिर्च पावडर झोंक दिया। ऑखो में जलन होने पर उसने अपनी बाइक को सड़क किनारे रोक दिया। उसके रुकने पर दोनो बदमाश उसके पास आकर रुके। मयंक ने पुलिस को बताया कि बदमाशो में एक युवक चेहरे पर मास्क लगाए था, वहीं दूसरा बिना मास्क के था। मयंक ने जब पूछा कि उसकी आंखों में उन्होनें क्या डाला और क्यो डाला है। तब आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। युवक ने जब उनका विरोध करते हुए गालियां देने से मना किया तब एक युवक ने धारदार हथियार निकालकर उस पर वार कर दिया। मयंक ने पहला वार हाथ से रोका जिसके बाद बदमाश ने दूसरा वार उसके चेहरे पर किया जिससे उसका गाल कट गया और खून निकल आया। उसे घायल कर दोनों बदमाश उसे धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन मयंक को इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। फिलहाल घटना का कारण साफ नहीं हो सका है, पुलिस का अनुमान है कि आरोपी फरियादी के परिचित होंगे इसलिये चेहरा छिपाकर आये थे। और वारदात को किसी पुरानी रजिंश को लेकर अंजाम दिया गया होगा।