State

पैंतीस मुस्लिम बने हिन्दू, अपनाया सनातन धर्म दिया कलेक्ट्रेट में आवेदन

इन्दौर । अलग अलग परिवार के 35 से अधिक मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सनातन धर्म स्वीकार कर हिन्दू धर्म में वापसी की हैं। उनके इस तरह सनातन धर्म अपनाने को लेकर श्री खजराना गणेश मंदिर में पंडितों की टीम ने उनके साथ पूजा-पाठ और हवन कर वैदिक पद्धति से सभी का शुद्धिकरण किया गया। वहीं कानूनी और संवैधानिक प्रक्रिया के चलते धर्म परिवर्तन हेतु इन सभी की और से कलेक्ट्रेट में आवेदन भी दे दिया गया है। जिसकी पुष्टि इस कानूनी प्रक्रिया को अंजाम देने वाले एडवोकेट अनिल नायडू और राहुल राठौर ने की है। जो पैंतीस लोग मुस्लिम धर्म छोडकर हिन्दू धर्म अपना रहे हैं उन्होंने शामिल रोहित पहले हिन्दू ही था और कुछ वर्षों पहले मुस्लिम धर्म अपना रज्जाक बन गया था । अब फिर से हिन्दू धर्म अपना रहा है। ज्ञात हो कि इसके पहले भी करीब सत्रह लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना अपने नाम परिवर्तित कर खुद को हिन्दू बना लिया था अब फिर करीब पैंतीस लोग वहीं प्रकिया दोहरा रहे हैं। धर्मान्तरण की इस प्रक्रिया में शामिल पूर्व राज्यमंत्री सैम पावरी के अनुसार 35 से 40 लोगों की घर वापसी हो रही है। पावरी का कहना है कि विश्व के कई देश सनातन को अपना रहे हैं। हिंदू बन रहे लोगों का मानना है कि वे पूर्व में सनातन में ही थे, हिंदू धर्म आस्था और दया का प्रतीक है। वहीं धर्मांतरण की इस प्रक्रिया का नेतृत्व करने वाले विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा का कहना है कि मंदिर में हिंदू धर्म अपनाने के लिए अभी और भी लोग पहुंच रहे हैं। ये सभी इंदौर और आसपास के इलाकों में रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी के बारे में कलेक्टोरेट कार्यालय में शपथ पत्र दे दिया है। इनमें इंदौर, देवास, सांवेर और अन्य जगहों के लोग शामिल हैं। संतोष शर्मा का कहना है कि सभी आरएसएस के कैडर से प्रभावित हैं और उनका कहना है कि सनातन से श्रेष्ठ कुछ नहीं हैं। उन्हें अपने धर्म के कट्टरपंथी कानून का पालन करने में दिक्कत आ रही थी। खासकर हलाला और तीन तलाक, जिस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि सनातन में किसी तरह की कट्टरपंथिता नहीं है। जिन लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाना उन्होंने अपने नाम भी परिवर्तित कर लिए हैं जो कि इस प्रकार है।
जमीन बी (58) अब जमना बाई
नीलोफर शेख (34) अब निकिता
अक्षा शेख (34) अब आकांक्षा
रज्जाक अब रोहित
अंजुम शाह अब आरती
अबरार अब अभिषेक
मुबारिक अब मनीष
रहमान अब हीरालाल
रईस अब राजू
रईस खान अब अर्पित
सुरया बी अब पूजा
मेहरु बी अब ममता
कालू खां अब करुलाल
रुकैया अब रुक्मणि
जरीना बी अब जानवी
जाकिर अब राहुल
रजिया अब रानी
शमीम शाह अब शानू
राबिया बी अब लाली
सलमा बी अब सरिता
रफीक मोहम्मद अब राहुल
राबिया बी अब रंजना
अल्फिया अब आशु
(संलग्न फोटो श्री खजराना गणेश मंदिर में धर्म परिवर्तन प्रकिया हेतु पूजा पाठ यज्ञ हवन का)

Related Articles