State

टीला पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 60 हजार रुपये का मशरूका बरामद

भोपाल । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम और वाहन चोरों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिनांक 24/07/24 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैरसिया बस स्टैंड के पास एक स्कूटी एक्सेस को कम दाम में बेचने की कोशिश कर रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया।

संदिग्ध व्यक्ति की पहचान और गिरफ्तारी

टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति स्कूटी एक्सेस लिए खड़ा था। पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान उर्फ काला पिता अब्दुल रईस उम्र 30 साल, निवासी दानिश कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड, निशातपुरा बताया। प्रारंभ में उसने वाहन के बारे में गलत जानकारी दी, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने गणेश चौक के पास थाना टीलाजमालपुरा से उक्त स्कूटी एक्सेस (क्र. एमपी 04 जेडएफ 5822) चोरी की थी।

जप्तशुदा वाहन

मौके पर पुलिस ने स्कूटी एक्सेस को जप्त कर लिया। उक्त स्कूटी एक्सेस की कीमत लगभग 60,000 रुपये है।

आरोपी का विवरण

– **नाम:** सलमान उर्फ काला
– **पिता का नाम:** अब्दुल रईस
– **उम्र:** 30 साल
– **पता:** दानिश कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड, निशातपुरा

सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता बर्मन, प्र.आर. जितेन्द्र झारिया, प्र.आर. विनेश तिवारी, आर. शैलेन्द्र, आर. अरविन्दर, और आर. जितेन्द्र पाल ने सराहनीय भूमिका निभाई।

इस सफलता से पुलिस को शहर में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी और जनता का विश्वास बढ़ेगा।

Related Articles