State

भोपाल मंडल के ट्रेन मैनेजर ने जीता ‘स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ एम.पी.’ का खिताब

भोपाल: भोपाल मंडल के ट्रेन मैनेजर, जितेंद्र आसनानी ने पावरलिफ्टिंग में अपनी शक्ति और सामर्थ्य का प्रदर्शन करते हुए ‘स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ एम.पी.’ का खिताब हासिल किया। इटारसी में आयोजित प्रदेश स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उन्होंने 93 किलोग्राम भार वर्ग में 535 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 और 8 जून को मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश भर से 150 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जितेंद्र आसनानी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके नाम को उज्ज्वल किया, बल्कि पश्चिम मध्य रेलवे के लिए भी गर्व का क्षण रहा।

उनकी पत्नी रेनू आसनानी ने भी 84+ किलोग्राम भार वर्ग में 325 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे यह जोड़ी पावरलिफ्टिंग में एक अद्वितीय पहचान बना रही है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले तीन वर्षों से अपने वर्ग में प्रदेश में अग्रणी रहे हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक ने जितेंद्र आसनानी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता से अन्य कर्मचारियों को प्रेरणा मिलेगी।

इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अब इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जितेंद्र आसनानी वर्तमान में इटारसी में ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी इस उपलब्धि से उनके कार्यस्थल पर भी उत्साह का माहौल है।

Related Articles