State

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के नवाचारों पर कुलगुरु प्रो. सुरेश की तारीफ

भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के द्रोणाचार्य सभागार में “ट्रेंड्स इन इंडिया एजुकेशन” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान को आईआईएमसी के प्रोफेसर मृणाल चटर्जी ने प्रस्तुत किया।

व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने कहा:
– माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय नवाचारों के लिए जाना जाता है।
– प्रो. मृणाल चटर्जी का विश्वविद्यालय में रेसिडेंट स्कालर बनाकर नया प्रयोग शुरू किया गया है, जिससे विद्यार्थियों और शोधार्थियों को लाभ मिलेगा।
– विश्वविद्यालय जल्द ही फैकल्टी चेंज प्रोग्राम भी शुरू करेगा।

प्रो. मृणाल चटर्जी ने व्याख्यान में बताया:
– मीडिया में नैतिकता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
– मीडिया के नए ट्रेंड्स के अनुसार, डिजिटल मीडिया के आगमन से समाचार पत्र पढ़ने की प्रवृत्ति कम हो गई है।
– सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कारण मल्टीस्किल्स की आवश्यकता बढ़ गई है।
– मीडिया प्रैक्टिशनर्स, कॉपी एडिटर्स और शोधकर्ताओं को तैयार करना जरूरी है।

व्याख्यान का आयोजन और संचालन:
– प्राध्यापक मनोज धुर्वे द्वारा संयोजन एवं संचालन किया गया।
– कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेई ने आभार प्रदर्शन किया।

उपस्थित गणमान्य:
– सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इस व्याख्यान से मीडिया शिक्षा में नैतिकता और नवाचार के महत्व पर जोर दिया गया।

Related Articles