थाना कोतवाली द्वारा शातिर वाहन चोर की गिरफ्तारी
भोपाल, । अपराधों की रोकथाम और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कड़ी मेहनत की है। थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाहा के नेतृत्व में वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का सारांश:
– आरोपी शानू उर्फ मेहबूव खान, पिता स्व. मकबूल खान, आयु 40 वर्ष, नदीम भाई के किराए के मकान के पास खानू गाँव में निवास कर रहा था।
– उसके पास 04 एक्टिवा वाहन थे, जिनकी कीमती 3,50,000 रुपये थी।
– थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा ने अपराधों की तलाश में टीम गठित की और उसकी सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
– आरोपी को आज माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।
सराहनीय भूमिका:
– थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक काशीराम कुशवाहा और उनकी टीम ने अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
– उनके साथ थे: उनि. जगन्नाथ परतेती, उनि. दयाशंकर पाण्डेय, सउनि. गणेशलाल रावसे, आरक्षक 633 राकेश सरयाम, और आरक्षक 3650 जितेन्द्र गुर्जर।