दिल्ली में और गहरा सकता है जल संकट

नई दिल्ली । दिल्ली में जल संकट कम होने की जगह और गहराता जा रहा है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि हरियाणा से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने से दिल्ली में पानी का शोधन 70 एमजीडी तक कम हो गया है। उन्होंने हरियाणा से मानवीय आधार पर यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया है। जल मंत्री ने कहा कि हिमाचल ने दिल्ली को अपना सरप्लस 139 एमजीडी पानी देने के लिए तैयार है। लेकिन अपर यमुना रिवर बोर्ड ने इस पर हिमाचल से कुछ कागजात मांगे हैं। जिसे हिमाचल जल्द देने को तैयार है। जल मंत्री ने प्रेसवार्ता कर हरियाणा सरकार से कहा कि जब तक हिमाचल से मिलने वाले पानी पर अपर यमुना रिवर बोर्ड का निर्देश नहीं आ जाता, तब तक हरियाणा दिल्ली को कुछ अतिरिक्त पानी दे दे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सुक्खू से फोन पर बातचीत हुई और हिमाचल सरकार से मदद का आश्वासन मिला है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने से इनकार कर दिया था। दिल्ली में पानी का शोधन घटकर 932 एमजीडी पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त पानी नहीं मिलने से वजीराबाद बैराज का जलस्तर सामान्य से छह फीट घटकर 668.5 फीट पर पहुंच गया है और मुनक नहर से मिलने वाला पानी भी घटकर 902 क्यूसेक पहुंच गया है। ऐसे में पानी की कमी दूर करने के लिए पश्चिमी दिल्ली के कई हिस्सों में बोरवेल को यूजीआर से जोड़ा गया है। साथ ही, जलबोर्ड ने शहर भर में टैंकरों की ट्रिप्स को बढ़ाकर प्रतिदिन 10,000 कर दिया है।