State

सावन मास के चौथे दिन महिलाओं ने बनाए पार्थिव शिवलिंग

भोपाल: सावन माह के चौथे दिन भक्तों में भोलानाथ की आराधना और भक्ति का जबरदस्त उत्साह देखा गया। अशोका गार्डन के सुभाष कॉलोनी स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थीं। यहां भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग बनाए।

मंदिर में गूंजा “हर-हर महादेव”

बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने ऊँ नमः शिवाय और हर-हर महादेव के मंत्रोच्चार के साथ दूध, दही, शहद व पंचामृत से शिव जी का अभिषेक किया। मंदिर में हर-हर महादेव और ऊं नमः शिवाय की गूंज सुनाई दी। वैदिक आचार्य पंडित अनिल दुबे द्वारा विधि विधान से मां गौरी, गणेश, नवग्रह, सोढस मातृका पूजन करवाया गया। इसके बाद पार्थिव शिवलिंग का पूजन कराया गया।

भक्तों की भागीदारी

इस दौरान पंडित राकेश चतुर्वेदी, राम रतन बघेल, धीरेंद्र सिंह चौहान, प्रेम रघुवंशी, दिलीप सिंह परिहार, दिनेश धाकड़, कृष्णपाल सिंह परिहार, प्रेम नारायण कपूर सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शिवलिंग का निर्माण होता है और महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है।

आप भी शामिल हो सकते हैं

शिवलिंग निर्माण और पूजन में भाग लेने के लिए सभी भक्तों का स्वागत है। आप भी मंदिर में जाकर शिवलिंग का निर्माण करें और पूजन में भाग लें।

सावन के इस पवित्र माह में भगवान शिव की आराधना का यह उत्सव भक्तों के लिए आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है। सभी भक्तों को इस विशेष अवसर का लाभ उठाने और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का आमंत्रण दिया गया है।

Related Articles