State

दिल दहला देने वाले तरीके से युवक ने की खुदकुशी

पॉलीथीन से सिर, चेहरे को पैक किया, सिलेंडर की ट्यूब मुंह में दबाकर छोड़ दी गैस
भोपाल । राजधानी के मिसरोद थाना इलाके के एक फ्लैट में किराये से रहने वाले लखनऊ के युवक ने दिल दहला देने वाले तरीके से खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के लिये मृतक पहले तो नाइट्रौजन का ढाई फिट वाला सिलेंडर लेकर आया। इसके बाद उसने पॉलीथीन से अपने सिर व मुंह को पूरी तरह से पैक कर नाइट्रोजन सिलेंडर का पाइप अपने मुंह में दबाकर गैस सिलेंडर को ऑन कर दिया। पॉलीथीन से उसका मुंह पैक होने पर अमोनिया गैस भरते ही दम घुटने के कारण युवक की मौत हो गई। उसकी मौत की जानकारी दो दिन बाद उस समय लगी जब उसके नजर न आने पर उसका दोस्त उससे मिलने उसके घर पहुंचा था। फ्लैट के बाहर गैस की दुंर्गध आने पर दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। थाना पुलिस ने बताया कि मूल रुप से लखनऊ यूपी का रहने वाला 32 वर्षीय सिद्धार्थ खुराना पिता अरुण खुराना भोपाल के जाटखेड़ी इलाके की निरुपम रॉयल कैम्पस में किराए से रहते हुए ट्रांसपोर्ट पर काम करता था। बीते कुछ समय से उसका काम ठीक ढंग से नहीं चलने के कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा था, और कुछ दिनो से काम पर भी नहीं जा रहा था। उसके डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ को दोस्त केदार कदम भी ट्रांसपोर्ट का काम करता है, और उसी कैम्पस में रहता है। बीते दो दिन से जब केदार को सिद्धार्थ नहीं मिला तब उसने उसे फोन लगाया लेकिन फोन पर भी बात न होने पर केदार उससे मिलने के लिये शाम के समय उसके कमरे पर गया। कमरा भीतर से बंद होने के कारण उसने काफी आवाजे दी लेकिन भीतर से न तो सिद्धार्थ ने कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खुला। केदार को कमरे के बाहर से गैस की दुंर्गध आने से अनहोनी की आशंका हुई और उसने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस जैसै-तैसै दरवाजा खोलकर भीतर दाखिल हुई। अंदर जाने पुलिस को कमरे में सिद्धार्थ की लाश पड़ी नजर आई। उसके मुंह पर पॉलीथीन बंधी थी, और मुंह में एक ट्यूब लगी हुई थी। उसके शव के पास ही नाइट्रोजन का सिलेंडर पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि युवक की मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। अंग्रेजी में लिखे नोट में लिखा है कि मैं अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहता था। लेकिन कुछ भी नहीं कर पाया इसलिए अपने जीवन को खत्म कर रहा हूं। मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए हादसे की सूचना मृतक के लखनउ में रहने वाले परिवार वालो को दे दी गई थी। परिजन भोपाल के लिये निकल गए थे। बुधवार को परिजनो की मौजूदगी में शव को पीएम के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles