क्लब में हुई मारपीट के बाद बाइक से भागते समय हादसे का शिकार हुए युवक की मौत
भोपाल । नये शहर के चूनाभट्टी थाना इलाके में स्थित एक क्लब में करीब चार दिन पहले युवको के बीच हुई मारपीट के बाद जान बचाकर भाग रहे दो युवको की बाइक एक व्यक्ति से टकरा गई। घटना में टक्कर लगने से वृद्ध घायल हो गए वहीं चलती बाइक से गिरने से बाइक सवार घायल युवको को भी गंभीर चोंटे आई थी। घायलों का इलाज एम्स में चल रहा था। बताया गया है की एक युवक सिर में चोट लगने से कोमा में चला गया था, और इसी हालत में उसकी मौत हो गई। उसके साथी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से रक्षापालपुर, तहसील खागा, जिला फतेहपुर, यूपी का रहने वाला 22 वर्षीय अमित पिता पिंटू रोजगार की तलाश में भोपाल आया था। यहॉ वह काम तलाश करते हुए अवधपुरी में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर रह रहा था। भोपाल आने-जाने के दौरान उसकी भोपाल निवासी अली और अशोक से खासी दोस्ती हो गई थी। बीती 25 मई की रात तीनो दोस्त अमित, अशोक और अली पार्टी करने के लिये चुनाभट्टी स्थित डीटू क्लब पहुंचे थे। क्लब में पहले से मौजूद अभिषेक और इमरान नामक दो युवको के गुटो का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। गाली-गलौच से शुरु हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। हाथ मुक्को से मारपीट के बीच ही आरोपी एक दूसरे पर टेबल-कुर्सिया फैकनें लगे। इस दौरान अभिषेक ने इमरान पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। बताया गया है की आरोपी अली से भी अभिषेक का कुछ विवाद था। इसे लेकर आरोपी अली और उसके दोस्तो अशोक और अमित से भी विवाद करते हुए गालियां देने। आरोपियो ने उन्हें भी पीटना शुरु कर दिया। इस पर तीनो बदमाशो से बचकर वहॉ से जान बचाकर क्लब से बाहर भागे। बाहर आकर बाद तीनों ने बाइक उठाई और जल्द ही वहॉ से दूर जाने का प्रयास किया। बताया गया है कि कुछ आरोपी उनका पीछा कर रहे थे। टाटा शोरूम के पास पहुंचने पर अमित की बाइक ने एक वृद्व को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। घटना में बाइक की टक्कर से वृद्ध घायल हो गए, वहीं बाइक सवार अमित, अली और अशोक को भी चोट आई थी। बाद में तीनों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। बीती दोपहर अमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में अली के सिर में 2 टांके आए है। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनाक को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।