State

ट्रैक्टर ट्रॉली से बिजली का खंभा उतारते समय दबने से युवक की मौत

भोपाल । शहर के देहात क्षेत्र के ओमकारा सेवनियां में ट्रैक्टर ट्रॉली से बिजली का पोल उतारते समय एक युवक की उसकी चपेट में आकर दबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ओमकारा सेवनियां में रहने वाले 42 वर्षीय विजय कनोजिया पिता रामप्रकाश कनोजिया लांड्री का काम करते थे। बताया गया है की ओमकारा सेवनिया की प्लॉटिंग कर कॉलोनी काटने वाले बिल्डर द्वारा उस समय यहॉ बिजली के खंभे नहीं लगाये गये थे। लेकिन यहॉ कई परिवार मकान बनाकर रहे रहे है, जिन्हें काफी समस्या हो रही थी। बताया गया है कि कॉलोनी के कई परिवारो ने पैसा जमा कर बिजली के खंभे खरीदे थे। गुरुवार शाम ट्रैक्टर ट्रॉली से यह खंभे कॉलोनी में पहुंचे और कॉलोनी के रहवासी बिजली के खंभे ट्रॉली से उतरवाने लगे। उस समय विजय भी लोगों की मदद कर रहा था। इसी दौरान एक खंभा उतारते समय विजय उसकी चपेट में आकर खंभे के नीचे दब गया। घटना में उसे अंदरुनी रुप से गंभीर चोट आई थी। रहवासियो ने विजय को निकालकर उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। वहॉ डॉक्टरो ने उसे शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए हादसे की जांच शुरु कर दी है।

Related Articles