Taza Khabar

राजस्थान-पाली में मासूम मनन की तलाश में जुटे 120 पुलिसकर्मी

पाली.

पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित आनंद नगर इलाके से मंगलवार दोपहर अपने घर के बाहर खेल रहा मनन करीब 12 बजे अपनी मां डिंपल के साथ नजदीक स्थित राशन की दुकान तक गया था। इस दौरान जब उसकी मां अन्य महिलाओं से बातचीत कर रही थी, तभी वह अचानक गायब हो गया, जिसका गुरुवार सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला है।

घटना के बाद से औद्योगिक थाना पुलिस, कोतवाली पुलिस सहित ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के करीब 120 जवान मनन की तलाश में जुटे हुए हैं और बुधवार को मनन को ढूंढने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई, परन्तु मनन का कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

अपहरण की आशंका
वहीं आनंद नगर, आईटीआई रोड, सरदार समंद रोड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बावजूद कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर अब पुलिस मनन अपहरण की आशंका के मद्देनजर पाली शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट सहित टोल बूथ के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

यह है घटनाक्रम
मंगलवार दोपहर 12 बजे अपने घर के बाहर खेल रहा मनन पुत्र दिनेश सरगरा अचानक गायब हो गया था, इस दौरान वह अपनी मां के साथ नजदीक ही स्थित राशन की दुकान तक भी गया था, जबकि उस वक्त मनन के पिता मजदूरी पर गए हुए थे। मनन के घर के बाहर गली में खेलने के दौरान उसकी मां वहीं थी और गली की औरतों से बातचीत में मशगूल थी।
मनन के गायब होने का पता उस वक्त चला, जब उसकी मां ने गली में खेल रहे अपने बच्चे को देखा तो मनन वहां नहीं था। इसके बाद उसकी मां एवं पड़ोसियों ने अपने स्तर पर आस पास मनन को तलाश किया। सभी जगह ढूंढने के बाद भी जब वह कहीं नहीं मिला तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने घर के आस पास सहित पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन घर के आसपास एवं थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी में भी मनन की कोई गतिविधि नजर नहीं आने से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने आनंद नगर से लेकर रीको, ग्रेनाइट और महाराणा प्रताप सर्किल तक खाली पड़े भूखंड़ों के साथ कुएं व नालों तक को चैक किया परंतु वहां भी मनन नहीं मिला।

120 जवान जुटे हैं तलाश में
बुधवार को दिनभर करीब 120 पुलिसकर्मियों ने डॉग स्क्वायड के साथ मोहल्ले के घरों में बने पानी के टांके, सड़कों पर बने नाले एवं खाली भूखंडों को भी छान मारा इसके बावजूद मनन का कोई सुराग नहीं मिला है।ऐसी आशंका है कि कोई बच्चे का अपहरण कर किसी गुप्त रास्ते से उसे छिपाकर ले गया है, जिसके चलते अब पुलिस शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट के साथ हाइवे के होटल ढाबों और टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे बच्चे का कोई सुराग मिल सके।

Related Articles