Taza Khabar

भीषण सड़क हादसा में 3 लोगों की मौत

चाईबासा

झारखंड के में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के मझगाव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क के गाड़ासाई और डोंगाबुरु का है। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार की रात को बोलेरो में सवार होकर लोग ओड़िशा में शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे। इस दौरान बोलेरो पलट गई, जिसमें 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में चतरीसाई रमेश पिगुंवा (62),गांगी पिगुंवा (72) और सरगरिया के चरण हेम्ब्रम (45) शामिल हैं।

Related Articles