मुजफ्फरपुर की भिखारी निकली ‘लखपति’, पुलिस ने घर में मारा छापा; मिले विदेशी सिक्के-जेवर और KTM बाइक
![](https://khabarpradesh.com/wp-content/uploads/2025/02/मुजफ्फरपुर-की-भिखारी-निकली-‘लखपति-पुलिस-ने-घर-में-मारा-780x470.jpg)
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. करजा थाना की पुलिस शक के आधार पर एक भिखारी महिला के घर छापेमारी के लिए पहुंची. छापेमारी में पुलिस ने महिला के घर से विभिन्न देशों के चांदी के सिक्के, कीमती गहने और 12 मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं मौके से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई है.
भिखारी के घर इतना सारा सामान मिलने से पुलिस दंग रह गई. पूछताछ में महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है. वह बाहर से आकर मड़वन भोज में नहर किनारे के इलाके में घर बनाकर रह रही थी. महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी. पुलिस ने भिखारी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के निर्देश पर करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.भिखारी महिला के घर पुलिस की छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि नीलम देवी घर में चोरी की बाइक व अन्य समान रखे हैं. एक संदिग्ध व्यक्ति केटीएम बाइक पर घूम रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के घर पर छापेमारी की. घर से एक केटीएम बाइक, चांदी का पायल, नेपाली, अफगानी कुवैत का चांदी का सिक्का, एक ईस्ट इंडिया कंपनी का लोगो लगा सिक्का, विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल सहित चांदी और सोने के गहने जब्त किए गए हैं.पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट
पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी. इस दौरान वो लोगों को चकमा देकर चोरी की वारदात को भी अंजाम देती थी. पुलिस को उसके घर में चोरी का कीमती सामान होने की सूचना मिली. जिसके बाद महिला के घर छापेमारी की गई. पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया और थाने पर लाकर पूछताछ की गई. महिला ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर सभी समान जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके दामाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
महिला के घर से मिले विदेशी सिक्के
एसपी ग्रामीण विद्या सागर ने कहा कि मड़वन गांव से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल, चांदी का सिक्का, नेपाली अफगानी, कुवैत के सिक्के, चांदी जैसा दिखने वाला आधा किलो पदार्थ मिला है. सोने की चेन के अलावा नाक कान के आभूषण बरामद किए गए हैं. वहीं एक बाइक भी मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.