Taza Khabar

5 साल पुराने हत्या के प्रयास प्रकरण के फरार इनामी वारंटी को किया गिरफ्तार

छतरपुर

छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत फरार इनामी बदमाश वांछित अपराधी एवं स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी निरंतर की जा रही है ।

थाना बाजना के वर्ष 2019 के हत्या के प्रयास संबंधी प्रकरण में आरोपी गोरेलाल यादव पिता चिटूवा यादव निवासी क्वायला फरार चल रहा था, माननीय न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु माह सितंबर वर्ष 2024 में स्थाई वारंट जारी किया गया था।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने लंबित स्थाई वारंटी जो माह दिसंबर 2012 से पूर्व के हैं उन पर 7000 रुपए , वर्ष 2013 से 2017 तक के 5000 रुपए , वर्ष 2018 से वर्ष 2023 तक 2000 रुपए , एवं 1 जनवरी 2024 से जारी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु 1000 रुपए  के इनाम की उद्घोषणा की है।

थाना बाजना पुलिस ने उक्त प्रकरण के फरार स्थाई वारंटी 1000 के इनामी आरोपी आरोपी गोरेलाल यादव पिता चिटूवा यादव निवासी क्वायला थाना बाजना को गिरफ्तार किया। वारंटी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ामलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक राजेश सिंह सिकरवार, प्र.आर. रामजी अहिरवार, आर. सुनील अहिरवार, आर. रूपसिंह जाटव, आर. भरतलाल, आर. संजय लोधी की भूमिका रही।

 

Related Articles