Taza Khabar

दिलजीत ‘पटियाला पैग’ गाने से बचें, चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले जारी हुई एडवाइजरी

चंडीगढ़

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का नाम उनके हिट गानों और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले उनके कॉन्सर्ट से पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में दिलजीत को उन गानों को परफॉर्म करने से मना किया गया है, जो शराब या अल्कोहल को प्रमोट करते हैं। इनमें उनके लोकप्रिय गाने पटियाला पैग, 5 तारा ठेके, और केस शामिल हैं।

दारू वाले गाने नहीं गा सकेंगे दिलजीत, स्टेज पर बच्चों की एंट्री पर भी रोक
एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाया जाए। आयोग के अध्यक्ष पंडितराव धरेनवर का कहना है कि 120 डेसिबल से अधिक का साउंड लेवल बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। आयोजकों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि 25 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब न परोसी जाए, जो कानून के तहत दंडनीय है।

तेलंगाना में भी आया था नोटिस
यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत दोसांझ को इस तरह की एडवाइजरी का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले तेलंगाना में भी उनके गानों पर आपत्ति जताई गई थी। वहां भी उन्हें मंच पर बच्चों को न बुलाने और शराब या ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया था।

करण औजला को भी मिली थी चेतावनी
दिलजीत के अलावा पंजाबी गायक करण औजला को भी इस तरह की एडवाइजरी का सामना करना पड़ा। हाल ही में तौबा तौबा फेम सिंगर को उनके गाने चिट्टा कुर्ता, अधिया, और अल्कोहल परफॉर्म करने से मना किया गया था।

दिलजीत ने नहीं दिया कोई बयान
फिलहाल दिलजीत दोसांझ की ओर से इस एडवाइजरी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह बच्चों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस एडवाइजरी का पालन करेंगे।

Related Articles