Taza Khabar

चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, डीसी बोले कल 7 लाख 73 हजार 425 मतदाता निर्भीकता से करेंगे मतदान

कुरुक्षेत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी तैयारियां एवं प्रबंध कर लिए गए हैं, जिले में 43 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 37 पुरुष उम्मीदवार व 6 महिला उम्मीदवार व 7 लाख 73 हजार 425 मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख 591 पुरुष मतदाता व 3 लाख 72 हजार 820 महिला मतदाता हैं। जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक दिव्यांग बूथ, एक-एक महिला संचालित बूथ, एक-एक यंग बूथ और एक-एक मॉडल पोलिंग स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 512 लोकेशन के तहत 810 बूथ स्टेशन तहत  बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 609 तथा शहरी क्षेत्र में 201 बूथ स्टेशन शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि 24 फ्लाईंग स्क्वायड टीम, 36 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 4 वीडियो सर्विलांस टीमें नियुक्त की गई हैं। मतदान वाले दिन 24 जोनल मैजिस्ट्रेट फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसके साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया के तहत लगभग 5 हजार कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टिï से 30 कम्पनियां व 7 अर्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि 52 पैट्रोलिंग पार्टिंयां, 26 स्पैशल पैट्रोलिंग पार्टियोंं के साथ-साथ सभी एसएचओ व चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों में हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। अब की बार 102 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं,  लगभग 2 करोड़ रुपये के करीब के नशा पदार्थों, शराब व अन्य को जब्त करने का काम किया गया है, जिनमें एक करोड़ रुपए की ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थ, 1500 लीटर शराब के साथ-साथ कैश शामिल हैं। 13 ऐसे अपराधी जोकि बेल जंपर थे, उन्हें भी पकड़ा गया है। दो अवैध हथियार धारकों के हथियार जब्त किए गए हैं।

 

Related Articles