हरियाणा के मंत्री अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अंबाला कैंट एयरपोर्ट अब शीघ्र शुरू होने की संभावना
चंडीगढ़
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अंबाला कैंट एयरपोर्ट से अब शीघ्र ही हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी। अंबाला कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट को एनओसी मिलने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि अनिल विज के एयरपोर्ट के सपने से एक महीने के भीतर हवाई उड़ान शुरू हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि 10 से 15 दिन के भीतर इसका लाइसेंस भी जारी हो जाएगा, जिसके बाद यहां से सीधी उड़ानें शुरू हो जाएगी।
विज ने किया था निरीक्षण
हाल ही में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट का एविएशन अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल के साथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंबाला कैंट एयरपोर्ट पर चर्चा की थी। उस दौरान अनिल विज ने कहा था कि अब बस कुछ ही दिनों बाद अंबाला वासियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है।
इन जगहों के लिए मिलेगी फ्लाइट
अंबाला कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट शुरू हो जाने के बाद पहले दो फ्लाइट शुरू होगी। इनमें एक जम्मू के लिए और एक अयोध्या के लिए होगी। धीरे-धीरे और भी जगहों के लिए फ्लाइट्स अंबाला से शुरू की जाएगी। लोगों का कहना है कि पहले फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ जाना पड़ता था, लेकिन अब अंबाला कैंट में एयरपोर्ट बन जाने से यहीं से सीधी फ्लाइट पकड़ सकेंगे। वहीं एयरपोर्ट बन जाने से आसपास के लोगों को भी रोज़गार मिलेगा।
देवी के नाम से होगा एयरपोर्ट का नाम
शुरू होने वाले अंबाला के डोमेस्टिक एयरपोर्ट का नाम स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के गृह- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा गया था। दरअसल अंबाला का नाम भी अंबा देवी से लिया गया है, क्योंकि अंबाला में स्थित मां अंबा का बेहद प्राचीन मंदिर है। काफी दूर-दूर से भगतजन अंबाला में माता अंबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। अंबाला वासियों का भी इस मंदिर में अटूट विश्वास और गहरी आस्था है। इसी का ध्यान रखते हुए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का नाम भी मां अंबा के नाम पर रखने की चाहत रखते हैं।